मणि रत्नम (Maniratnam) की बिग बजट फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 (Ponniyin Selvan 1) की जब से शूटिंग शुरु हुई है तब से फिल्म चर्चाओं में है। अब फिल्म की रिलीज के कुछ ही दिन बाकी है। इस बीच मुंबई (Mumbai) में साउथ की मल्टी स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' ( (Ponniyin Selvan 1 Film Starcast) की पूरी टीम ने फिल्म का प्रमोशन किया। हैदराबाद के बाद फिल्म की पूरी टीम एक साथ किसी थिएटर में दर्शकों के बीच नजर आई। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai bachchan) भी इस साउथ फिल्म का हिस्सा हैं, फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं।
#PonniyinSelvan #AishwaryaRai #Mumbai
Ponniyin Selvan,Ponniyin Selvan 1,Aishwarya Rai,Vikram,PS 1,Maniratnam,Ponniyin Selvan promotion, Ponniyin Selvan 1 cast, Ponniyin Selvan star cast, Ponniyin Selvan 1 release date, karthi, trisha krishnan,मणिरत्नम, पोन्नियिन सेलवन 1, ऐश्वर्या राय, पीएस 1, एआर रहमान,तृषा कृष्णन, कार्थी, साउथ स्टार विक्रम, पोन्नियिन सेलवन 1 प्रमोशन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़